NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) सोमवार दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के दृष्टिकोण की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप पिछले साल जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गयी थी। लगभग 24 हजार करोड़ रुपये के बजट वाली पीएम-जनमन 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण प्रयासों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य पीवीटीजी घरों और बस्तियों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षित आवास और स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। साथ ही बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच सनुश्चित करना है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now